लोक पर्व -जिरोती
लोक पर्व -जिरोती
श्रावण माह की अमावस्या तिथि को सुबह दैनिक निवृत्ति के बाद पूर्ण पवित्रता से स्नान करके दीवाल पर भित्ति चित्र जिन्हें जिरोती मंडाना कहते है बनाते है जिरोती बनाने का अपना तरीका होता है पहले सादी पीली मिटटी से ,गंगा जल से, गेरू आदि से पुताई कर जिरोती माता बना कर पूजा की जाती है।
hame aapse thodi or jankari ki ummid thi
जवाब देंहटाएं